महारानी फार्म जैन समाज ने किया त्यागी व्रतियों का सम्मान

महारानी फार्म जैन समाज ने किया त्यागी व्रतियों का सम्मान

जयपुर । ज्ञानप्रवाह न्यूज – श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर ,महारानी फार्म ,दुर्गापुरा ,जयपुर मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ दस लक्षण ,पर्यूषण महापर्व मनाया, इसके अंतर्गत 29 सितंबर 2023 प्रातः 8:30 बजे आदिनाथ भवन में भाद्रमास,पर्यूषण महापर्व में उपवास करने वालों का अभिनंदन, सम्मान कर भव्य शोभा यात्रा निकाली ।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छावड़ा ने अवगत कराया कि पर्यूषण महापर्व ,अनंत चतुर्दशी पर सांय 6:00 बजे श्री जी के अभिषेक हुए ,इस अवसर पर श्री जी के माल प्राप्त करने का सौभाग्य अशोक विनय जी गंगवाल को प्राप्त हुआ ,मंदिर जी में समाज के सहयोग से रजत अखंड ज्योति का लोकार्पण अशोक -विनय जी गंगवाल, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन एवं 48 दिवसीय भक्तामर पाठ के संयोजक अनीता बड़जात्या के कर कमल द्वारा हुआ।

धर्म सभा को संचालित करते हुए अरुण शाह ने मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी ,समाज के गणमान्य महानुभावों व महिलाओं द्वारा त्यागी व्रती अनिल जी गदिया, निर्मला जी गंगवाल, विमला जी पापड़ीवाल, प्रमिला जी शाह ,रेखा जी सोगानी ,अनीता जी रावंका, जय कुमार जी हरसोरा , राकेश जी पाटोदी ,समीक्षा जी गदिया, नमन जी गोधा, शोभा जी सेठी, मनोज जी बोहरा, मानक जी शाह, आदि का सम्मान किया।

तत्पश्चात को बाग्गी में बैठाकर बैंड बाजों के साथ विभिन्न मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई जो मंदिर जी में पहुंची।
मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री राजेश बोहरा ने अवगत कराया कि इस अवसर पर संपूर्ण समाज महिला पुरुष उपस्थित थे, धर्म सभा को कैलाश छाबड़ा, अरुण शाह, उदयभान जैन ने संबोधित किया। तथा सभी का आभार प्रकट किया।

अशोक जी पापड़ीवाल परिवार की ओर से अल्पाहार रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: